E-Paperटॉप न्यूज़देश
Trending

शेयर बाजार लाल निशान पर बंद, 239 अंक टूटा सेंसेक्स और निफ्टी 24,800 के लेवल के नीचे..

शेयर बाजार बुधवार को लगातार दूसरे दिन लाल निशान में बंद हुआ. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 239.31 अंक या 0.29 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,312.32 और निफ्टी 73.75 अंक या 0.30 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 24,752.45 पर था.

नई दिल्ली:-भारतीय शेयर बाजार बुधवार को लगातार दूसरे दिन लाल निशान में बंद हुआ. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 239.31 अंक या 0.29 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,312.32 और निफ्टी 73.75 अंक या 0.30 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 24,752.45 पर था.हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बीएसई सेंसेक्स में 240 अंक की गिरावट दर्ज की गई। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 239.31 अंक या 0.29 प्रतिशत गिरकर 81,312.32 अंक पर बंद हुआ। वहीं, 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 73.75 अंक या 0.30 प्रतिशत गिरकर 24,752.45 पर पहुंच गया। रुपया बुधवार को डॉलर के मुकाबले 3 पैसे की गिरावट के साथ 85.37 (अस्थायी) के भाव पर बंद हुआ।

बेंचमार्क शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में बुधवार को बिकवाली हुई। ब्रिटिश कंपनी बीएटी पीएलसी ने भारतीय तंबाकू कंपनी आईटीसी में अपनी 2.3% हिस्सेदारी बेच दी । बीएटी ने ब्लॉक डील के जरिए 2.3% की हिस्सेदारी लगभग 1.36 अरब डॉलर में बेची है। जिससे उसे 11,613 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है। इस समझौते के बाद घरेलू बाजार पर असर डाला और आईटीसी के शेयरों में 3 प्रतिशत से अधिक की गिरावट दर्ज की गई।
विज्ञापन

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 239.31 अंक या 0.29 प्रतिशत गिरकर 81,312.32 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 307.61 अंक या 0.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,244.02 पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी 73.75 अंक या 0.30 प्रतिशत गिरकर 24,752.45 पर आ गया।

सेंसेक्स कंपनियों का कैसा रहा हाल
इंडसइंड बैंक, नेस्ले, अल्ट्राटेक सीमेंट, महिंद्रा एंड महिंद्रा, पावर ग्रिड, एशियन पेंट्स, सन फार्मा और टेक महिंद्रा पिछड़ गए। वहीं बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, अडानी पोर्ट्स और एचसीएल टेक लाभ में रहे। आईसीटी, इंडसइंड बैंक, नेस्ले, अल्ट्राटेक सीमेंट, एमएंडएम, पावर ग्रिड और एशियन पेंट्स टॉप लूजर्स थे। एलकेपी सिक्योरिटीज के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट रूपक दे ने कहा कि निफ्टी आज एक और दिन कंसोलिडेशन में रहा। इंडेक्स के लिए सपोर्ट 24,700 पर है और अगर यह 24,800 के ऊपर जाता है तो एक बड़ा मूव देखने को मिल सकता है। जानकारों के मुताबिक, निवेशकों की निगाहें आने वाले समय में यूएस फेड मीटिंग मिनट्स, चौथी तिमाही के जीडीपी आंकड़े और विदेशी निवेशकों की गतिविधियों पर होंगी।

सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक तेजी

बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 11 शेयर आज हरे निशान में यानी बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) के शेयरों में 1.07 फीसदी की सबसे अधिक तेजी रही। इसके बाद भारती एयरटेल (Bharti Airtel), अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports), एचसीएल टेक (HCL Tech) और एनटीपीसी (NTPC) के शेयर 0.41 फीसदी से लेकर 0.67 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए।

सेंसेक्स के ये 5 शेयर सबसे अधिक लुढ़के

वहीं दूसरी ओर सेंसेक्स के बाकी 19 शेयर आज लाल निशान में बंद हुए। इसमें भी आईटीसी (ITC) का शेयर 3.18 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank), नेस्ले इंडिया (Nestle India), अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement) और महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) के शेयरों में 1.41 फीसदी से लेकर 1.99% तक की गिरावट देखी गई।

आईटीसी के शेयरों में जोरदार गिरावट
बुधवार को सेंसेक्स की 30 में से 11 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए और बाकी की सभी 25 कंपनियों के शेयर नुकसान के साथ लाल निशान में बंद हुए। वहीं दूसरी ओर, आज निफ्टी 50 की 50 में से सिर्फ 16 कंपनियों के शेयर तेजी के साथ हरे निशान में बंद हुए और बाकी की सभी 34 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए। आज सेंसेक्स की कंपनियों में शामिल बजाज फाइनेंस के शेयर सबसे ज्यादा 1.05 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि आईटीसी के शेयर सबसे ज्यादा 3.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए।

एयरटेल, एनटीपीसी के शेयरों में मामूली बढ़त
आज सेंसेक्स में शामिल भारती एयरटेल के शेयर 0.58 प्रतिशत, एनटीपीसी 0.41 प्रतिशत, अडाणी पोर्ट्स 0.41 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 0.28 प्रतिशत, एसबीआई 0.27 प्रतिशत, टाटा मोटर्स 0.15 प्रतिशत, इंफोसिस 0.14 प्रतिशत, एचसीएल टेक 0.09 प्रतिशत, लार्सन एंड टुब्रो 0.04 प्रतिशत और टीसीएस के शेयर 0.03 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए।

इंडसइंड बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों में बड़ी गिरावट
वहीं दूसरी ओर, आज इंडसइंड बैंक के शेयर 1.92%, अल्ट्राटेक सीमेंट 1.80%, नेस्ले इंडिया 1.77%, महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.41%, पावरग्रिड 1.19%, एशियन पेंट्स 1.11%, सनफार्मा 1.01%, टेक महिंद्रा 0.95%, हिंदुस्तान यूनिलीवर 0.91%, मारुति सुजुकी 0.83%, रिलायंस 0.62%, टाइटन 0.61%, बजाज फिनसर्व 0.51%, टाटा स्टील 0.25%, कोटक महिंद्रा बैंक 0.18%, एक्सिस बैंक 0.09%, एचडीएफसी बैंक 0.08% और एटरनल के शेयर 0.04% की गिरावट के साथ बंद हुए।

निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स करीब 1.50 प्रतिशत गिरकर बंद हुआ इसके अतिरिक्त, ऑटो, फार्मा, मेटल, रियल्टी, इन्फ्रा,कमोडिटी और हेल्थकेयर इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए। हालांकि, पीएसयू बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, मीडिया और एनर्जी इंडेक्स हरे निशान में थे। मिडकैप और स्मॉलकैप में मिला जुला कारोबार देखा गया। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 13 अंक की मामूली गिरावट के साथ 57,141 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 58 अंक या 33 प्रतिशत बढ़कर 17,784 पर था। निफ्टी के 50 में से 36 शेयर, सेंसेक्स के 30 में 18 शेयर गिरावट के साथ बंद हुआ. निफ्टी बैंक के 12 में से 6 शेयरों में तेजी देखने को मिली. निफ्टी बैंक हरे निशान में बंद हुआ.

2,015 शेयरों में रही गिरावट

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज बढ़त के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 4,095 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 2,015 शेयर तेजी के साथ बंद हुए। वहीं 1,919 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 161 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 97 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छुआ। वहीं 32 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छुआ।

vishal leel

Editor, Anchor, digital content creator, sr. Media person,

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!