बोधेगाव के युवकों की मौत का मामला पलटा, शेवगांव पुलिस ने की कार्रवाई,
पुलिस ने बिना किसी सुराग के हत्या के आरोपी को किया गिरफ्तार,

बोधेगाव के युवकों की मौत का मामला पलटा, शेवगांव पुलिस ने की कार्रवाई,
पुलिस ने बिना किसी सुराग के हत्या के आरोपी को किया गिरफ्तार,
बोधेगाव परिसर में कुछ दिन पहले मृत के रूप मे एक आदमी का शेव मिला मृतक की पहचान शेवगांव तालुका के काम्बी निवासी 42 वर्षीय कैलास काकासाहेब काकड़े के रूप में हुई। हत्यारे की पहचान बोधेगाव तालुका शेवगाव निवासी 23 वर्षीय सिद्धांत मंगेश गवारे के रूप में हुई, जिसे हत्या के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया। पुलिस हत्या के पीछे के मकसद की जांच कर रही है। शराब पीने के वजेसे काकड़े ने कुछ दिन पहले अपनी आधा एकड़ जमीन बेच दीई । बोधेगाव मे मृतक कैलास काकड़े ने अपनी पत्नी से कहा था कि छत्रपति बैंक के सामने रुको और मैं बाथरूम जाता हूं, लेकिन पति जल्दी नहीं आया और पत्नी काम्बी गांव में अपने घर चली गई। तब इस हत्या की जांच की गई शेवगाव के पोलीस निरीक्षक संतोष मुळकुटे इनोणे जलसेजल्द इस हत्याका पत्ता लगाया,
पांडुरंग निंबालकर
अहिल्यानगर शेवगांव