जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक सम्पन्न।
सैटेलाइट आज तक

सैटेलाइट आज तक
संवाददाता-विकासशील/व्यूरोचीफ पीलीभीत
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक सम्पन्न।
जिलाधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव की अध्यक्षता में जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक पीडब्लूडी गेस्ट हाउस में सम्पन्न हुई। बैठक में जनप्रतिनिधियों के द्वारा क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया गया। विधायक बीसलपुर द्वारा कम्पोजिट विद्यालय, फायर स्टेशन निर्माण की मांग व अन्य समस्याओं से अवगत कराया गया। इसके साथ जिला पंचायत अध्यक्षा द्वारा निर्माणाधीन हरदोई नहर के पुल निर्माण के कार्यों को तेजी से पूर्ण कराने हेतु कहा ताकि आमजन को जाम से निजात मिल सके। इसके साथ ही उन्होंने निराश्रित गौवंश को पूरनपुर गौशाला में संरक्षित करने हेतु मांग की।
बैठक में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने सभी जनप्रतिनिधियों की समस्याओं को गम्भीरता के साथ सुना और शीघ्र ही समस्याओं का निराकरण कराने हेतु आश्वस्त किया।
बैठक में विधायक बीसलपुर विवेक वर्मा, विधायक बरखेड़ा प्रतिनिधि, जिला पंचायत अध्यक्षा डाॅ0 दलजीत कौर, मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार श्रीवास, अपर जिला अधिकारी (वि./रा.) ऋतु पूनिया, नगर मजिस्टेट विजय वर्धन तोमर सहित अन्य उपस्थित रहे।