नगर पंचायत गुलड़िया भिंडारा मझोला मे चौड़ीकरण के संबंध में व्यापारियों में रोष
नगर पंचायत गुलड़िया भिंडारा मझोला मे चौड़ीकरण के संबंध में व्यापारियों में रोष

सैटेलाइट आज तक
रिपोर्ट-विकासशील/ व्यूरोचीफ पीलीभीत
स्लग- नगर पंचायत गुलड़िया भिंडारा मझोला मे चौड़ीकरण के संबंध में व्यापारियों में रोष
नगर पंचायत गुलड़िया भिंडारा मे व्यापारियों में मची खल बली का माहौल मझोला से सितारगंज रोड चौड़ीकारण का मामला बरकरार है 40 साल से भी ज्यादा समय से व्यवसाय कर रहे दुकानदारों को बेरोजगार होने का डर सता रहा है लोक निर्माण विभाग चौड़ीकरण के नाम पर विकास के नाम पर विनाश करना चाहता है उक्त विभाग व्यापारियों के लिए कॉल साबित हो रहा है मझोला से सितारगंज मार्ग का चौड़ीकरण पूर्व में बनी 40 फुट के बावजूद आज अपने
पूरे लाभ लश्कर के साथ स्थानीय पुलिस चौकी प्रभारी व स्टाफ को लेकर पहुंचे सितारगंज मार्ग पर व्यापारियों की सोच से अधिक नाप कर चिन्हित करने लगे लोक निर्माण विभाग के अधिकारी जब मझोला पहुंचे तो इसकी इसकी जानकारी नगर पंचायत अध्यक्ष निशांत प्रताप सिंह को लगी तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर आपत्ति दर्ज की लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से काफी नोंकझोंक के बाद नगर पंचायत कार्यालय में एक आवश्यक बैठक की गई नगर पंचायत अध्यक्ष निशांत प्रताप सिंह व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों का समस्त प्रभावित व्यापारी मीटिंग में मौजूद रहे सभी व्यापारियों ने एक मत से पूर्व में बनी सहमति को लागू करने को कहा तत्पश्चात मीटिंग मे बिना किसी ठोस निर्णय के कारण स्थगित कर दी गई व कल के लिए पुनः समस्त अधिकारियों के साथ बैठक करने के लिए रखी गई l व्यापारियों द्वारा बताया गया कि 50 से 60 वर्ष पुरानी बनी रोड को नकार कर नया नियम बता कर उत्पीड़न करने पर लगे हैं लोक निर्माण विभाग के अधिकारी रोड के सेंटर से एक तरफ ज्यादा एक तरफ कम लेने की बना रहे हैं रणनीति एक तरफा कार्रवाई कर व्यापारियों का उत्पीड़न करने की कर रहे हैं तैयारी व्यापारियों में रोश आंदोलन करने की सुगाहट l