समनापुर पुलिस को बड़ी सफलता — 09 साल से फरार स्थाई वारंटी गिरफ्तार
सीताराम यादव की रिपोर्ट
//प्रेस-नोट//
डिंडोरी दिनांक 14/06/2025
पुलिस अधीक्षक कार्यालय डिंडोरी
*समनापुर पुलिस को बड़ी सफलता — 09 साल से फरार स्थाई वारंटी गिरफ्तार*
पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा जारी वारंटियों की धरपकड़ अभियान के तहत समनापुर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। वरिष्ठ अधिकारियों के विशेष मार्गदर्शन में दिनांक 13/06/25 को एक विशेष टीम गठित कर 09 साल से फरार स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया गया।
माननीय न्यायालय डिण्डौरी द्वारा आरोपी रविन्द्र उर्फ बूटा सोनी पिता स्व. प्रदीप सोनी, उम्र 31 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 12, समनापुर के विरुद्ध कुल 5 प्रकरणों में स्थाई वारंट जारी किए गए थे :
1️⃣ अपराध क्रमांक 294/16 धारा 461 भा.दं.वि.
2️⃣ अपराध क्रमांक 345/16 धारा 457, 380, 411, 34 भा.दं.वि.
3️⃣ अपराध क्रमांक 383/16 धारा 457, 380, 34 भा.दं.वि.
4️⃣ अपराध क्रमांक 4/17 धारा 457, 380, 411, 34 भा.दं.वि.
5️⃣ अपराध क्रमांक 385/16 में गिरफ्तार वारंट।
आरोपी वर्ष 2016 से लगातार फरार था। पुलिस टीम द्वारा लगातार तलाशी एवं पता-साजी कर दिनांक 13/06/25 की दरम्यानी रात को जिला बिलासपुर (छत्तीसगढ़) से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी की सूचना आरोपी के बड़े भाई को दी गई एवं आरोपी को माननीय न्यायालय डिण्डौरी में प्रस्तुत किया गया।
👉 इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक कामेश कुमार धूमकेती, प्रआर. 175 सहमेन सिंह मरावी, प्रआर. 183 राजेश मरावी, प्रआर. 297 कृष्णपाल सिंह की सराहनीय भूमिका रही।