गुंडेनूर नाले पर पुल निर्माण अधूरा होने से दर्जनों ग्रामीणों को खतरा
महाराष्ट्र गढ़चिरोली

महाराष्ट्र गढ़चिरोली
हेडलाईन 👉- गुंडेनूर नाले पर पुल निर्माण अधूरा होने से दर्जनों ग्रामीणों को खतरा
पुल का काम आंशिक रूप से फिर से शुरू, यात्रा जानलेवा
यह वीडियो सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से प्रसारित है।
गढ़चिरौली जिले के सुदूर क्षेत्रों में सड़कों और पुलों का निर्माण पूरा होता नहीं दिख रहा है, इसलिए आज के तकनीकी युग में भी आदिवासी भाई बाढ़ग्रस्त नदियों और नहरों से होकर जान जोखिम में डालकर यात्रा करने को मजबूर हैं।
भामरागढ़ तालुका में गुंडेनूर नाले पर सरकार द्वारा कराए जा रहे पुल का निर्माण कार्य अधूरा रहने के कारण हर साल की तरह इस साल भी लाहेरी पार के दर्जनों गांवों के लोगों को जान जोखिम में डालकर पानी के रास्ते यात्रा करनी पड़ रही है।
हाल ही में गुंडेनूर नाले का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ युवक रस्सी के सहारे अपनी बाइक को नदी पार कराते नजर आ रहे हैं और नागरिक जानलेवा यात्रा करते नजर आ रहे हैं, जबकि नाला भी मलबे से भरा हुआ है।
देखिये पुरी कव्हर . सॅटॅलाइट आज तक
बादल दुबे की रिपोर्ट