हरियाली महोत्सव के तहत डिंडोरी पुलिस द्वारा 501 पौधों का रोपण, पर्यावरण संरक्षण की ली गई शपथ
सीताराम यादव की रिपोर्ट
पुलिस अधीक्षक डिंडोरी
*हरियाली महोत्सव के तहत डिंडोरी पुलिस द्वारा 501 पौधों का रोपण, पर्यावरण संरक्षण की ली गई शपथ*
हरियाली महोत्सव के अवसर पर डिंडोरी पुलिस द्वारा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की गई। पुलिस अधीक्षक श्रीमती वाहनी सिंह के नेतृत्व में पुलिस लाइन परिसर एवं यातायात थाना में 501 फलदार एवं औषधीय पौधों का रोपण किया गया।इस अवसर पर उपस्थित समस्त पुलिस बल एवं पुलिस परिवार ने पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली और यह संकल्प लिया कि लगाए गए पौधों की नियमित देखभाल कर उन्हें वृक्ष बनाएंगे।
पौधरोपण के उपरांत एसपी श्रीमती वाहनी सिंह ने आमजन से अपील करते हुए कहा,”वृक्षारोपण केवल एक कार्य नहीं, बल्कि भावी पीढ़ियों के लिए जीवनदायिनी विरासत है। हमें प्रकृति के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए।”उन्होंने पौधों की देखभाल, समय-समय पर सिंचाई, और उनके संरक्षण को जीवनशैली का हिस्सा बनाने पर बल दिया।
कार्यक्रम में यातायात थाना प्रभारी सुभाष उइके ने पौधों के पर्यावरणीय लाभ बताते हुए कहा –”वृक्ष न केवल मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाते हैं, बल्कि वे जल संरक्षण, मृदा कटाव रोकने व जैव विविधता को बढ़ाने में भी सहायक हैं।”वहीं प्रभारी रक्षित निरीक्षक कुंवर सिंह ने वृक्षों को “धरती का श्रृंगार” बताते हुए नागरिकों से वृक्षारोपण को जन-आंदोलन बनाने की अपील की।
इस कार्यक्रम में अधिकारी/कर्मचारियों, सहित समस्त पुलिस स्टाफ की सक्रिय भागीदारी रही।
*डिंडोरी पुलिस का यह प्रयास एक प्रेरणादायक पहल है, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए हरे-भरे भविष्य की नींव रखता है।*